अब सेवानिवृत्त होने के बाद 1991 से न्यूटन मास यूएसए में बस गए हैं।विदेश में रहते हुए भी उनका दिल मंडी के लिए धड़कता है। पर्यावरण के प्रबल समर्थक कपूर जी ने प्रदूषण को नियंत्रित करने और हानिकारक गैसों से छुटकारा पाने के लिए मंडी शहर को एक हरित क्रिमेटोरियम दान किया है। और इस सारी प्रोजेक्ट की कीमत लगभग 35,00000 आई है। कला, संस्कृति और खेल के क्षेत्र में मंडी के उत्कृष्ट व्यक्तियों को पहचानने और उन्हें प्रति वर्ष 50,000 रुपये तक के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने के लिए, अपनी पत्नी के साथ 2018 में “प्रतिभा पुष्प फाउंडेशन” की शुरुआत की। प्रतिवर्ष फाउंडेशन की ओर से सुपात्र व चयनित व्यक्तियों को यह पुरस्कार देने के श्री लिए वह सपरिवार अभी भी मंडी आते हैं।आकर्षक व्यक्तित्व के धनी श्री पुष्पराज कपूर अपनी विशिष्ट फ्रेंच कट दाढ़ी में बहुत ही प्रभावशाली लगते हैं तथा उनकी एक बहुत ही विशेष बात है कि जब कभी मिलेंगे तो ठेठ मंडयाली में बातचीत करना नहीं भूलते तथा मंडी नगर में बिताए हुए दिनों को शेयर करते हुए उनकी आंखों में विशेष चमक देखने को मिलती है। विदेशों में रह रहे अन्य सभी मंडयालों के लिए कपूर जी का मंडी नगर के प्रति प्रेम व समाज सेवा की भावना अनुकरणीय व प्रेरणादायक है।