Posted on 26-05-2023 07:59 AM
कौहरा मण्डी नगर में शादी की रस्में प्रारम्भ होने से पहले कौहरा पुजा की पीढ़ी के पीछे दीवार पर लगाया जाता है।इसमें शिव पार्वती की शादी का चित्रांकन किया जाता है।कई बार जब यह उपलब्ध ना हो तो दीवार पर भी उकेरा जाता है।नगर में इसको बनाना वाले बहुत कम लोग थे इसलिए इसे एक दुसरे से माँग लिया जाता था और यह परम्परा आज भी जारी है। चबाटा के बिश्ट परिवार में उनका रसोईया चन्द्रकांत इसको बनाने में निपुण था जो घर के प्रवेश दवार पर काली समय में बैठकर इनको बनाता था।मण्डीपीडिया-2023 फोटो साभार- रामा बिश्ट परिवार