वैसे तो सभी घरों में पुरखों के समय की कोई ना कोई धरोहर रखी मिल जाएगी। जरूरत है केवल उन्हें खोज कर निकालने की। मुझे घर में लोहे का एक चुड़ी वाला ताला चाबी के साथ मिला जो लगभग 100 वर्ष पुराना है, और आज भी प्रयोग में लाया जाता है। देखने में यह लोहे का लगता है लेकिन इसमें किसी प्रकार की कोई जंग देखने को नहीं मिलती। कब व किस स्थान पर बना है इस बारे में तो पता नहीं लेकिन इसकी कारीगरी वस्तुतः आश्चर्यजनक है।।mandipedia/23