दरबार हाल में कार्यक्रम कब तक होते रहे इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी।वल्लभ कॉलेज के प्रथम बैच के छात्र श्री एम एल गुप्ता जो अब 90 वर्ष के हो चुके हैं उन्होंने यह जानकारी मुहैया कराई है कि वर्ष 1951 में शिवरात्रि के दौरान मंडी कॉलेज के छात्रों द्वारा 'भारत रमानी' नाम का नाटक दरबार हाल में खेला गया था। उस समय मंडी नगर में शिवरात्रि का मेला लगा हुआ था।मंडी नगर की प्रबुद्ध जनता ने वहां पर इस नाटक को देखा था।जैसा कि सभी को विदित है कि बाद में दरबार हाल का भवन केंद्रीय सरकार द्वारा मंडी राजा से खरीद लिया गया था और वहां पर अब मुख्य पोस्ट ऑफिस का कार्यालय चल रहा है। जैसा कि आप ग्रुप फोटो में देख रहे हैं उसमें फोटो के नीचे सभी व्यक्तियों के नाम प्रिंट करवाएं जाते थे और यह परंपरा 70 के दशक तक चलती रही।
नाटक में भाग लेने वाले मंडी कॉलेज के छात्र