सबसे पुराने स्कूल के सबसे वरिष्ठ छात्र
156 साल पुराने अपने स्कूल के सामने खड़े हैं सबसे पुराने 100 वर्षीय छात्र व स्वतंत्रता सेनानी श्री ओम चंद् कपूर जिन्हें प्यार से सभी बाबू जी कह कर पुकारते हैं। बाबूजी का जन्म 24 फरवरी 1923 को मंडी में हुआ था और सन् 1928 से 1938 तक प्रथम कक्षा से मैट्रिकतक वह इसी स्कूल में पढ़े। बाद में उन्होंने 1944 में मंडी नगर में पंजाब नेशनल बैंक, जिसकी शाखा दमदमा बिल्डिंग में धरातल पर खुली थी,वहां पर क्लर्क की नौकरी कुछ साल तक की।बाद में जिला अस्पताल मंडी में नौकरी करने लगे और वहां से बतौर सुपरिंटेंडेंट सेवानिवृत्त हुए। तत्पश्चात आप दीन सहायक ट्रस्ट व दीन दुखिया दल के साथ जुड़े और अभी तक वहां पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।जैसा कि सभी जानते हैं कि राजा बिजै सेन ने सन् 1866 में इस मिडल स्कूल का निर्माण किया था जो पहले एक मंजिला था। सन् 1921 में राजा जोगिंदर सेन ने इसकी दूसरी मंजिल का निर्माण किया ।लेकिन छत की रूपरेखा नहीं बदली गई। जिस प्रकार पहले छत बनी था उसी शैली में ही ऊपर की मंजिल में छत डाला गया और इसका दर्जा बढ़ाकर मैट्रिक तक किया गया। और स्कूल का नामकरण हुआ बिजै हाई स्कूल मंडी। बाबूजी इसी साल 18 अप्रैल 2023 को छात्रों को कापियां बांटने के लिए ट्रस्ट की ओर से अपने स्कूल में पैदल चल कर गए जहां पर स्कूल के सबसे होनहार छात्र ने स्कूल के बच्चों की ओर से गले में माला डालकर बाबू जी का स्वागत किया। बाद में भवन के आगे खड़े होकर उन्होंने अपना फोटो खिचवाया जो सही मायनों में एक दुर्लभ फोटो है। mandipedia/2023