Posted on 15-12-2023 08:04 PM
डा.चिरंजीत परमार जी को भावभीनी श्रद्धांजलि।
हम सभी के प्रेरणास्रोत, मार्गदर्शक व ऊर्जा से भरपूर डॉक्टर चिरंजीत परमार जी आज प्रातः 15 दिसंबर 2023 को इस दुनिया से प्रस्थान कर गए। और हमें यह सीखा कर चले गए कि जिंदगी कैसे की जाती है? यह हमारे लिए व्यक्तिगत दुख की घड़ी है। मंडीपीडिया पोर्टल का शुभारंभ प्रथम जून 2023 को परम श्रद्धेय डॉ परमार जी ने ही किया था तथा उनकी ही प्रेरणा से हमें यह पोर्टल बनाने का विचार आया था मंडीपीडिया की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि।
अंतिम बार जब मैं अपने साथी डॉक्टर पवन वैद्य के साथ डॉक्टर साहब से उनके निवास स्थान पर मिले तब उन्होंने हमें कई टिप्स अपनी इस वेबसाइट को और अच्छा बनाने के दिए थे तथा कहा था कि ,"आप दोनों ने मंडी की कला-संस्कृति के संरक्षण के लिए मंडीपीडिया की वेबसाइट बनाकर बहुत अच्छा प्रयास किया है तथा इसे अपने जीवन में कभी भी बंद मत करना।" आशा है कि डॉक्टर साहब के बताए हुए टिप्स को ध्यान में रखते हुए हम अपने जीवन में इस वेबसाइट को भरसक चलाते रहने का प्रयास करेंगे।