मंदरा मंदरा आस्सा जाणा' पुस्तक का विमोचन व पुरस्कार की घोषणा:
12 दिसम्बर 2024 को सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी,भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ व इतिहास विभाग एवं मंडीपीडिया डॉट कॉम के संयुक्त तत्वावधान से जनरल ज़ोरावर सिंह की 183 वीं पुण्यतिथि अवसर पर पुण्यतिथि एवं मंड्याली गीतों से सजी मेरी पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मानवीय आचार्य ललित कुमार अवस्थी जी कुलपति,सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य अनुपमा सिंह जी प्रति कुलपति ने की। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.गंगा राम राजी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने मेरी पुस्तक की समीक्षा की।
पुस्तक विमोचन में श्रीमती कृष्णा टंडन, सर्वश्री रमन बिष्ट, बीरबल शर्मा व डा.पवन वैद्य तथा अनिल शर्मा भी उपस्थित रहे। यूनिवर्सिटी के सभागार में मण्डी नगर के प्रबुद्ध जन इस गौरवमय आयोजन के साक्षी बने।
इस अफसर पर ओल्ड ब्वायज बैण्ड के सदस्यों को भी पुस्तक में लिखे 12 गीतों के गायन तथा श्री उमेश भारद्वाज जी को गीतों को मधुर संगीत देने के लिए मन्डीपीडिया की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पटेल यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डा.राकेश शर्मा जी के अथक योगदान व मार्गदर्शन से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हो सका।
इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की रिपोर्टिंग करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुरस्कार की घोषणा:
इस अवसर पर mandipedia.com की ओर से एक पुरस्कार की भी घोषणा की गई जिसमें प्रतिवर्ष पटेल यूनिवर्सिटी के शोधार्थी को मण्डी की सांस्कृतिक विधा पर उत्कृष्ट शोध आलेख लिखने के लिए पुरस्कृत व सम्मानित किया जाया करेगा।
आप सभी का mandipedia.com की ओर से हार्दिक आभार।